3 हजार रुपये में फर्जी नक्शा बनाने वाला फारेस्ट गार्ड हुआ सस्पेंड

कवर्धा। रेंगाखार वन परिक्षेत्र के समनापुर सर्किल अंतर्गत अंजना बीट में जंगल की जमीन को बेचने के मामले में फारेस्ट गार्ड शिवकुमार निषाद को सस्पेंड कर दिया गया है। पीसीसीएफ (प्रधान मुख्य वनरक्षक) राकेश चतुर्वेदी ने फारेस्ट गार्ड को सस्पेंड करने कार्रवाई की। रविवार देर शाम को सस्पेंड लेटर जारी किया गया। साथ ही मामले की पूरी जांच के लिए 4 अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है। ये टीम गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ करेगी।
आरोपी फारेस्ट गार्ड ने वनाधिकार पत्र के लिए जितने लोगों से 3-3 हजार रुपए लेकर फर्जी नक्शा बनाकर दिया था, उन सबके बयान लिखित में दर्ज किया जाएगा। जांच दल के सदस्य यह पूरी रिपोर्ट पीसीसीएफ को सौंपेंगे। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब पीसीसीएफ पूरे मामले की जांच करा रही है। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी का कहना है कि मामले में फारेस्ट गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही चार अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो पूरे मामले की जांच करेंगे।
ग्रामीणों से लिए थे 3-3 हजार रुपए: ग्राम अंजना, लहबर और बम्हनी में वनाधिकार पट्टे के लिए आवेदन करने वाले 150 से अधिक ग्रामीणों से फारेस्ट गार्ड ने 3- 3 हजार रुपए वसूला था। रुपए लेकर फर्जी नक्शा बनाकर दिया था, जिसमें साइन व मुहर तक नहीं लगी थी। ग्राम सभा में अनुमोदन के दौरान इसे फर्जी पाए जाने पर सभी आवेदन रिजेक्ट कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *