अपनी आने वाली फिल्म ‘शीर कोरमा’ के पोस्टर लॉन्च के मौके पर स्वरा से पूछा गया था कि आखिर सिलेब्रिटीज क्यों उन मुद्दों पर बोलने से कतराते हैं जो देशहित में होते हैं। इस पर स्वरा ने अपना पर्सनल एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि जिस दिन उन्होंने लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार किया था, उसी दिन 4 ब्रैंड्स और 3 इवेंट्स से हाथ धोना पड़ा था।
स्वरा ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रही कि मैं बहुत महान हूं लेकिन असल जिंदगी में एक सुपरस्टार का काफी कुछ दांव पर लगा होता है। अगर कोई सुपरस्टार डिनर के दौरान हुई बातचीत के बारे में बताता है, तो उसे काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। अगर कोई सुपरस्टार किसी मुद्दे पर अपनी राय रखता है तो उसकी कार पर पत्थर फेंके जाते हैं। ऐसे में हम फिर कैसे उम्मीद लगा सकते हैं कि वे लोग असल में अपनी लाइफ, फैमिली और करियर को ताक पर रख दें? एक समाज के तौर पर हमें खुद से यह सवाल करने की जरूरत है।’
फिल्म ‘शीर कोरमा’ का डायरेक्शन फराज आरिफ अंसारी कर रहे हैं। यह फिल्म प्यार और स्वीकृति की एक कहानी है और समलैंगिकता से संबंधित है। इसमें स्वरा भास्कर के अलावा दिव्या दत्ता, शबाना आजमी और सुरेखा सीकरी भी नजर आएंगी।
Source: Entertainment