रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में टिकट की कालाबाजारी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बिलासपुर से आई आरपीएफ जोनल हेड टीम ने छापामार कार्रवाई कर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ आईजी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार रायपुर आरक्षण केंद्र में टिकट की कालाबाजारी की शिकायत आरपीएफ आईजी को मिली थी। वहीं आज बिलासपुर से आई आरपीएफ जोनल हेड टीम की टीम ने दबिश देकर 7 लोगों को टिकट कालाबाजारी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मामले में आरक्षण सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं आरक्षण केंद्र में 6 दलाल भी बैठकर टिकट की कलाबाजारी करते हुए पाए गए। आरपीएफ की टीम सभी से पूछताछ कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि इनका रैकेट कहां तक फैला हुआ है। इनमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद और बड़े अधिकारियों के नाम सामने आ सकते हैं।