छत्तीसगढ़ के अजय सहाय की फिल्म नौकरानी को मिला दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित निर्माता निर्देशक एवं अभिनेता डॉ अजय मोहन सहाय की शार्ट फिल्म नौकरानी को मुम्बई में आयोजित दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड फिल्म्स 2020 समारोह में प्रथम स्थान मिला।
इसके मुख्य आयोजक कल्याणजी जाना थे। उन्हें दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कह, तमाम फिल्मी हस्तियों , निर्माता , निर्देशकों व जूरी के सदस्यो से मिली प्रंशसा से अभिभूत हूँ। पुरस्कार मिलने का पूरा श्रेय उन्होंने अपने साथी कलाकारों को देते हुए उन्हें याद किया। डॉ सहाय ने कहा कि फ़िल्म के कलाकारों – यासमीन परवीन , स्वाति वर्मा , प्रियान्शी गुप्ता ,इशिता सत्पथी, पुष्पांजलि शर्मा , डॉ नेहा शुक्ला , राजेश पंड्या , दिव्या यादव, संतोष वर्मा, भूपेंद्र कुर्रे व विशेष रूप से भाई सलीम खान को जाता है जो कंधे से कंधा मिलाकर मुझे सहयोग देते रहे, मेरा मार्गदर्शन करते रहे । लक्ष्मण यादव को बेहतरीन फोटोग्राफी व आकाश कदम का शानदार संपादन के लिऐ आभार माना। डॉ सहाय छत्तीसगढ़ के निराले निर्माता निर्देशक है , उनमे एक दो नहीं बहुमुखी प्रतिभायें है।लेखक भी है तो शानदार अभिनेता भी हैं. यही नहीं उतने ही अच्छे और प्रख्यात मधुमेह रोग विशेषज्ञ भी है। कोरोना काल में उन्होंने जनता के लिए अपने आप को 24 घंटे समर्पित कर रखे थे. डॉ सहाय ने इस शार्ट फिल्म में बालश्रम का बेहतरीन ढंग से चित्रण किया है। जो संदेशात्मक भी है। यास्मीन ने जो भूमिका निभाई है वह आने वाल समय में एक बड़े कलाकार होने का संकेत देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *