ट्विटर ने हटाया सुशिल मोदी का ट्वीट, लालू यादव का नंबर किया था शेयर

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर भाजपा विधायक को लालच देने का आरोप लगाया था। इसके बाद भाजपा नेता मोदी ने एक ट्वीट में लालू प्रसाद यादव का नंबर शेयर किया था, जिसे ट्विटर ने हटा दिया है। ट्विटर के मुताबिक, इस ट्वीट में नंबर सार्वजनिक कर नियमों का उल्लंघन किया गया है, इसलिए इसे हटा दिया गया है।
बता दें कि मोदी ने आरोप लगाया था कि इस नंबर से राजद प्रमुख जेल से फोन कर रहे हैं और एनडीए के विधायकों को लालू यादव लालच दे रहे हैं। बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को ये आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने वापस उस नंबर को मिलाया तो लालू प्रसाद यादव ने फोन उठाया था।
इसके अलावा भी सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक कथित ऑडियो जारी किया था। ट्वीट में सुशील मोदी ने दावा किया था कि लालू प्रसाद यादव ने विधायक को स्पीकर के चुनाव से पीछे हटने की सलाह दी और उनका समर्थन करने को कहा।
वहीं भाजपा विधायक लल्लन पासवान ने दावा किया है कि उऩके पास लालू यादव का फोन आया था। हालांकि राजद ने इस दावे को गलत बताया है। बता दें कि वो ट्वीट अभी भी ट्विटर से हटाया नहीं गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *