नई दिल्ली। देश में कुल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 92 लाख के पार हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. साथ ही कोरोना से 481 लोगों की और मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44 हजार 376 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 92 लाख 22 हजार 217 हो गई है। देश में 481 नई मौतों के साथ कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 34 हजार 699 हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम है। इस वक्त भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 4 लाख 44 हजार 746 हैं। इसे राहत की स्थिति माना जा सकता है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 हजार बढ़कर 86 लाख 42 हजार 771 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 लाख 59 हजार 32 टेस्ट किए गए। जिसके बाद टेस्टिंग की कुल संख्य अब 13 करोड़ 48 लाख 41 हजार 307 हो गई है। ज्यादा टेस्टिंग की वजह से कोरोना संक्रमितों को खोजने में मदद मिल रही है।