रायपुर। भीम सरिया पॉलीमर्स प्रा . लि . के निर्देशक विकास अग्रवाल ने यह जानकारी दी कि भवन निर्माण क्षेत्र के काष्ठ आधारित वस्तुओं में भीमसरिया एक अलौकिक , विश्वसनीय एवं प्रचलित नाम है जोकि विगत 70 वर्षों से अविरल सेवाएं दे रहे है । वर्तमान में भवन निर्माण के आधुनिकरण में यू.पी.व्ही.सी. के दरवाजे एवं खिड़कियां , फ्रेशएयर वेन्टीलेशन सिस्टम , खिड़कियों में शर्टर सुविधा , रोलर शर्टर , फ्लाई स्क्रीन सिस्टम तथा भवन के भीतर एवं बाहर सौदर्यकरण के लिये डब्लू.पी.सी . एवं पी.वी.सी. सीट के बेहतर उपयोग हेतु उत्पाद प्रस्तुत करते है । छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों में भीमसरिया पॉलीमर्स ने उत्पाद विक्रय एवं क्रेता की सुविधाएं बढ़ाने हेतु अनेक फ्रेंचाइजी नियुक्त की है ।
इन फ्रेंचाइजी के संचालन कर्ताओं को व्यापारिक प्रशिक्षण देने हेतु दिनांक 19.11.2020 से 24.11.2020 तक एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है जिसका आज समापन सत्र है । इस सत्र कि अध्यक्षता वरिष्ठ राजनैतिक एवं समाजसेवी माननीय श्री सत्यनारायणजी शर्मा , विधायक रायपुर ग्रामीण क्षेत्र छ.ग. द्वारा की जा रही है माननीय विधायकजी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये फ्रेंचाइजी को प्रशिक्षण प्रमाण – पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर माननीय श्री सत्यनारायणजी शर्मा ने विभिन्न व्यापारियों को मार्गदर्शन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर भीससरिया समूह के अध्यक्ष श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल ( लड्डू गोपाल ) , संचालक श्री आकाश अग्रवाल , श्री आशीष चक्रवर्ती ( दिल्ली ) , श्री नितीन जैन ( नागपुर ) , अतुल पीसोड़े ( नागपुर ) , संयम दानेकर ( चन्द्रपुर , नागपुर ) गोपाल साहू ( कोरबा ) देवाशिष तांडे ( रायपुर ) उपस्थित थे । यह भी जानने योग्य है कि विगत दिनों में भारत के श्रेष्ठ फ्रेंचाइजी निर्णायक मंडल द्वारा भीमसरिया पॉलीमर्स प्रा.लि. को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया । यह भी उल्लेखनीय है कि यू.पी.व्ही.सी. क्षेत्र में *सिस्टो ब्रांड* गुणवत्ता के साथ किफायती दरों पर व्यापार अनेक सराहनाओं के साथ करती है ।