रायपुर। रायपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात गुढ़ियारी इलाके से 14 जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से 1 लाख 19 हजार 220 रुपए नकद भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मुर्राभट्टी इलाके के एक बाड़ी में बीते कुछ दिनों से जुआरियों का जमवाड़ा लगा रहता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार राम दबिश देकर बाड़ी से 14 जुआरियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।