जगदलपुर। बोधघाट पुलिस ने 5 नवंबर को देर शाम छापामार की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आड़ावाल स्थित एक पटाखा दुकान से लाखों रुपए का पटाखा जब्त किया।
पटाखा व्यवसायी अमित देव ने शहर के बीचों-बीच पटाखा का अवैध रूप से भंडारण किया था। बोधघाट पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आड़ावाल के मेन रोड में स्थित एक पटाखा व्यवसायी ने गोदाम में अवैध रूप से लाखों रुपए का पटाखा भंडारण कर रखा गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोदाम में तलाशी के दौरान लगभग डेढ़ लाख रुपए का पटाखा जब्त किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई के पास पटाखा से जुड़े कोई भी कागजात नहीं है और ना ही उसके पास पटाखा रखने के लिए लाइसेंस है। ऐसे में पुलिस ने व्यवसायी पर विस्फोटक अधिनयम के तहत कार्रवाई की है।
दिवाली त्योहार के नजदीक आते ही शहर में बड़ी संख्या में पटाखा व्यवसायी ने पटाखा का अवैध रूप से भंडारण कर रखा जाता है । जिसे देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन इन पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई करने के लिए जुट गई है।