रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ दो और तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं चुनाव प्रचार के लिए इस समय बिहार में हूँ। हमारे छत्तीसगढ़ में खेतों में फसलों की लुआई पूरी हो जाने के बाद लुआई को अंतिम रूप देना बढ़ौना
कहा जाता है। बढ़ौना
की परम्परा प्रायः घर के मुखिया द्वारा होती है। आज मेरी धर्मपत्नी और मेरे बेटे ने इसे पूर्ण कर तस्वीरें भेजी हैं।
उल्लेखनीय है कि वे छत्तीसगढ़ की तीज- त्यौहारों और परंपराओं को मानते हुए अपने परिवारजनों की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर करते हैं।