कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 45,230 नए मामले, 496 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को 24 घंटे में 45,230 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में 82 लाख कोविड केस का मामला पार कर लिया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी से 496 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,22,607 हो गई है।
भारत के कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,229,313 हो गई है, जबकि कुल सक्रिय मामले 5,61,908 हैं, जोकि कुल केसलोड का 6.83 प्रतिशत है।
सोमवार को सुबह 8 बजे प्रकाशित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 75,44,798 लोगों ने कोरोना वायरस से निजात मिल चुकी है, जिसके बाद राष्ट्रीय सुधार दर 91.68 प्रतिशत तक पहुंचा गई है।
आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 1 नवंबर तक देश में कुल 11,07,43,103 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं अकेले रविवार को 8,55,800 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
82 लाख से अधिक कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है, जबकि सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित 9,199,523 और मौतों के साथ 230,934 अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश है।
तेलंगाना में 922 नए मामले
राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि तेलंगाना में 922 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 2 लाख 40 हजार हो गई है, वहीं 707 लोगों की मौत भी इस महामारी के चलते हुए है।
झारखंड में 326 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड का कोविड-19 केसलोड सोमवार को 1,02,087 हो गया, क्योंकि 326 और लोगों को संक्रमण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *