रायपुर। राजधानी में पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर बेचने का सौदा कर 72 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की शिकायत पर अपराध दर जिया है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया मामले की शिकायत महेंद्र खुराना ने दर्ज कराया। महेंद्र ने बताया आरोपी अजमेर सिंह ने शंकर नगर प.ह.न.40 में स्थित 0.198 हेक्टेयर भूमि जो राजकुमार सरावगी के नाम पर है। आरोपी ने भूमि का फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम का होना बताया और महेंद्र के पास बिक्री करने का सौदा कर 72 लाख 50 हजार रू लेकर धोखाधड़ी किया।