रायपुर। राज्य सरकार ने अपना पक्ष उच्च न्याययालय में रखने अधिवक्ताओं के पैनल की नियुक्ति की है। यह पैनल महाधिवक्ता कार्यालय के निर्देह पर काम करेंगे और न्यायालय में सरकार का पक्ष रखेंगे। बता दें कि इस पैनल में 7 अधिवक्ताओं के नाम हैं। इस आशय के आदेश विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार 7 अधिवक्ताओं में 4 शासकीय अधिवक्ता और 3 उपशासकीय अधिवक्ता शामिल हैं।