नारी निकेतन बीकानेर में रह रही माँ-बेटी को राजस्थान पुलिस ने भटगांव लाकर सुरक्षित परिजनों को सौंपा

बलौदाबाजार। भटगांव थाना से मिली जानकारी के मुताबिक मधुबन कला , तहसील – बिलाईगढ़, जिला-बलौदाबाजार की लक्ष्मी बाई व उसकी पुत्री माही जो नारी निकेतन बीकानेर राजस्थान में रह रहे थे। उनके बताए अनुसार इनकी परिजनों की पता तलाश बीकानेर राजस्थान पुलिस द्वारा की जा रहीं थी उक्त पता साजि के दौरान लक्ष्मी व इनकी पुत्री को मधुबनकला निवासी मेहत्तर बर्मन तहसील बिलाईगढ़, जिला बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) की पुत्री व नातिन होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने विभागीय प्रोसीजर पूर्ण कर माँ और बेटी दोनों को बीते देर शाम भटगांव थाना लाया जहां पिता मेहत्तर बर्मन,भाई गणेश बर्मन, मालिकराम बर्मन व उपसरपंच जितेंद्र कुमार निवासी मधुबनकला-गरवानी को भटगांव थाना प्रभारी के समक्ष सुरक्षित सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा महिंला लक्ष्मी बाई की मानसिक स्थिति कमजोर है।
वहीं राजस्थान पुलिस की टीम से बन्नाराम हेड कांस्टेबल, प्रेम सिंह मीणा कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल मीनू व रानी देर शाम भटगांव थाना पहुंचे और भटगांव थाना प्रभारी की मौजूदगी में परिजनों को सुपुर्द किया गया।
वहीं भटगांव थाना प्रभारी एस पी घृतलहरे ने राजस्थान पुलिस टीम का स्वागत कर छत्तीसगढ़ पुलिस की सहयोग प्रदान करने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *