भिलाईनगर। संयंत्र के टीएंडडी विभाग के ओपन हर्थ स्टेशन में वरिष्ठ यार्ड मास्टर के पद पर कार्यरत् प्रशांत शेखर शर्मा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2019 में सम्मानित होने का गौरव प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में लगे राज्योत्सव में स्व. महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव, श्रम यशस्वी पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रशांत शेखर शर्मा को शॉल व प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रीगण उपस्थित थे। यह पुरस्कार शर्मा को बीएसपी के टीएंडडी विभाग में उनके द्वारा संपादित किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।