नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पांच दिन के ग्लोबल वर्चुअल समिट का उद्घाटन करेंगे रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एंपावरमेंट
या RAISE 2020 का आयोजन उद्योग और शिक्षा के पार्टनशिप के साथ किया जा रहा है। इस समिट का लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना है। समिट में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद रहेंगे समिट की शुरुआत आज शाम 7 बजे होगी।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ये जानकारी दी उन्होंने बताया कि भारत ने जून में ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, न्यूजीलैंड और अन्य के साथ मिलकर एआई के जिम्मेदार विकास और उपयोग के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
(जीपीएआई) बनाने के लिए हाथ मिलाया था। अमिताभ कांत ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि एआई जीवन को बदलने में मददगार होगा। सामाजिक शक्तिकरण के लिए भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, खेती और शासन में एआई आधारित उपायों को तैयार कर रहा है। अपने डेटा और इनोवेशन स्किल के बल पर भारत दुनिया की एआई लैब बन सकता है।