दो दिवसीय आनंद उत्सव कल से हुडक़ो में

भिलाई। बैप्टिस्ट चर्च भिलाई एवं मसीही समाज के तत्वावधान में दो दिवसीय आनंद महोत्सव सभा का आयोजन हॉस्पिटल सेक्टर स्थित सडक़ 9 एवं सडक़ 10 के मध्य ईस्टर ग्राउण्ड मैदान में किया जायेगा। आयोजन समिति के सचिव पी. जोश्वा ने इस संबंध में बताया कि बैप्टिस्ट चर्च भिलाई के स्थापना की 38वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 6 एवं 7 नवम्बर को प्रतिदिन संध्या 6 बजे से 10 बजे तक मसीही सुसमाचार सभा आनंद महोत्सव का आयोजन किया जावेगा। जिसमें परमेश्वर के वचनों से आशीषित करने के लिये हैदराबाद से अंतराष्ट्रीय सुसमाचार प्रचारक ब्रदर अनिल कुमार आ रहे है। वे इस सदी के युवा एवं प्रभावशाली सुसमाचार प्रचारकों में से एक है तथा अनिल वल्र्ड इवान्जेलिजम के संस्थापक एवं अध्यक्ष भी है। वे आंध्रप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वाय.एस.राजेश्वर रेड्डी के दामाद एवं वर्तमान मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के जीजा है। उनकी सेवकाई के प्रति समर्पण और जज्बे ने इन्हे बहुत छोटी उम्र में बड़ी ऊंचाईयों तक पहुंचाया। इन्होंने वर्ष 2005 से यीशु मसीह आशीष महोत्सव का प्रारंभ किया और अभी तक 100 से अधिक महासम्मेलनों का आयोजन करवा चुके है। इनकी सभाओं में लाखों लोगों ने चंगाई, शांति और आशीषे प्राप्त की है। इस कार्यक्रम में परमेश्वर की स्तुति गीतों की अगुवाई बैप्टिस्ट चर्च की क्वायर टीम द्वारा की जायेगी। साथ ही सचिव ने बताया कि सभा में हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति की संभावना है। जिसे देखते हुये हॉस्पिटल सेक्टर मसीही युवा समाज एवं लंगर कमेटी के सौजन्य से सभा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भोजन की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *