महासमुंद। पिथौरा के समीप किशनपुर गांव में 25 सितम्बर को हाथिनी की मौत शिकारियों के बिछाए करंट से हुई थी। पिथौरा वनक्षेत्र के एसडीओ ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने जानकारी दी कि शिकार के लिए किशनपुर गांव में शिकारियों ने बिजली के तार का जाल बनाकर उसमें करंट प्रवाहित का दिया था। इस करंट की चपेट में आने से मादा हथनी की मौत हो गई थी। जांच के बाद वन विभाग की कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए गया है, व 2 आरोपी फरार है। पकडे आरोपियो मे से 6 किशनपुर के है और 1 रामपुर का रहने वाला है। उनके पास से तार, हुकिंग बांस, लकडी खूंटी, शीशी आदि बरामद हुए है। एसडीओ ने जानकारी दी कि पूछताछ के बाद आरोपियों ने 10 दिन पहले इसी प्रकार एक भालू का भी शिकार किया था, जिसका कंकाल कक्ष क्रमांक 491 से बरामद कर लिया गया। आरोपियों ने बताया कि वे मांस खाने के लिए शिकार करते थे।
वन विभाग आरोपियो पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50,51 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।