रायपुर। मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल कर रहे एनएचएम कार्यकर्ता सोमवार से काम पर लौट आये हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद एनएचएम कार्यकर्ताओं ने हड़ताल को स्थगित करने का एलान किया। कार्यकर्ताओ के कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद कुछ समय के लिए हड़ताल को स्थगित किया है। वहीं सोमवार से सभी हड़ताली कार्यकर्ता काम पर लौट रहे हैं। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हुए सीएमएचओ ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था। मंत्री सिंहदेव ने सभी से अपील करते हुए समाप्त करने को कहा था। साथ ही कहा है कि घोषणा पत्र में जो कहा गया है उससे वे पीछे नहीं हटेंगे।