मुंबई। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स में भी इस संक्रमण से अछूते नहीं हैं। अब खबर है कि टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने बताया कि, 16 सितंबर को मेरी हल्की सी तबीयत खराब हुई जिसके बाद मैंने बिना किसी देरी के अपना कोरोना टेस्ट कराया। उन्होंने बताया कि मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ऐसे में अब श्वेता ने खुद को 1 अक्टूबर तक के लिए क्वारंटाइन कर लिया है।
मेरे डैड की दुल्हनसीरियल में काम कर रही हैं श्वेता
मालूम हो कि स्वेता तिवारी
मेरे डैड की दुल्हनसीरियल में गुनीम नाम का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। दरअसल, श्वेता ने एक्टिंग करियर की शुरूआत
कलीरेंसे की थी, लेकिन उन्हें पहचान सीरियल
कसौटी जिंदगी की` करने के बाद मिली। इसके अलावा श्वेता भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।