महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही,10 की मौत, कई अन्य राहत बचाव जारी

थाणे। महाराष्ट्र में थाणे जिले के भिवंडी में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है ठाणे नगर निगम के पीआरओ के मुताबिक, मलबे में दबने से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका है एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है अबतक करीब 25 लोगों को बचाया गया है
नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि हादसा सुबह 3:20 बजे भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ. उस दौरान लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अभी तक मलबे से 8 लोगों के शव निकाले गए हैं. मरने वालों की पहचान की जा रही है. बाकी लोगों की तलाश जारी है
एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा तड़के ढह गया ये इमारत पहले से ही डेंजर लिस्ट में शामिल थी साथ ही इसे खाली करने के लिए नोटिस भी भेजया गया था नोटिस मिलने के बाद कुछ लोग तो यहां से चले गए, लेकिन कई लोग यहीं रुके हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *