कानपुर।ऑनलाइन पढ़ाई के दबाव और स्वजन की डांट से नाराज ग्राम विकास अधिकारी के बेटे ने पिता की रिवॉल्वर से गोली मारकर जान दे दी।सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सिविल लाइंस निवासी श्रीकांत सिकंदरपुर कर्ण में ग्राम विकास अधिकारी हैं। उनका 15 वर्षीय पुत्र दिव्यांश हाईस्कूल का छात्र था। गुरुवार शाम करीब सात बजे दिव्यांश ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी में सटाकर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर स्वजन कमरे में गए तो वहां दिव्यांश को लहूलुहान पड़ा देख उनके होश उड़ गए। स्वजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र ने जिला अस्पताल में स्वजन से पूछताछ के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्वजन ने उन्हें बताया कि दिव्यांश पर ऑनलाइन पढ़ाई का प्रेशर था। उसे घर में कई बार पढ़ाई को लेकर डांट दिया जाता था। उसने नाराज होकर आलमारी में रखी पिता की रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि रिवॉल्वर कब्जे में लेकर वीडीओ के शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है।दिव्यांश वीडीओ का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत से मां कंचन और छोटी बहन पंखुड़ी रो-रोकर बेहाल रहे। मां अस्पताल में ही बेहोश होकर गिरी जा रही थीं, जिन्हें उनके पति संभालने का प्रयास करते रहे।