हड़ताली वकीलों के समर्थन में तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं वृंदा करात
नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों ने दो पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की। दरअसल आज सुबह से जब वकील कड़कड़डूमा कोर्ट पहुंचे तो वे कोर्ट में न तो वकीलों को जाने दे रहे थे और न ही पुलिसकर्मियों को। एक मामले की सुनवाई के दौरान जब एक पुलिसकर्मी कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने जा रहा था तो वकीलों ने उसे कोर्ट में घुसने नहीं दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इस घटना के बाद वकील काफी उत्तेजित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
उधर, हड़ताली वकीलों के समर्थन में सीपीएम नेता वृंदा करात आज तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं। उन्होंने इस घटना की निंदा की। उन्होंने वकीलों के साथ एकजुटता प्रदर्शित किया। वृंदा करात को वकीलों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। वकीलों ने उनसे कहा कि पुलिस ने गोलियां चलाईं। उनके चैंबर पुलिस ने तोड़ दिए। उनके पैर फ्रैक्चर हो गए।
इस मौके पर आल इंडिया लायर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिकास रंजन भट्टाचार्य ने वकीलों के चैंबरों का मुआयना किया और वकीलों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।