पति-पत्नी ने 3 बच्चों के साथ किया जहर सेवन

गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती
बलौदाबाजार।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे खरोरा के केसला में एक दर्दनाक घटना में मां-पिता ने बच्चों को जहर दे दिया, बच्चों को जहर खिलाने के बाद पति-पत्नी ने भी जहर का सेवन कर लिया है। परिवार में एक बच्चे की हालत स्थिर है, बाकी चारों की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शराब की लत के कारण हुआ यह घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत केसला निवासी प्रेम नारायण देवांगन आदतन शराबी है। उसने शराब की पीने के लिए बहुत लोगों से कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने उसने घर की जमीन बेच दिया था। आर्थिक रूप से टूट जाने के बाद घर में कुछ भी नहीं बचा था. अवसाद के चलते उसने कीटनाशक का सेवन कर परिवार समेत आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसकी एक नाबालिग बच्ची ने बताया, कि पिता ने करोना की दवाई है कहकर हमें गिलास में डालकर पिलाया। सुबह 9 बजे पड़ोसी सरस्वती देवांगन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा कोई नहीं खोला। कुछ अनहोनी की आशंका होने पर उसने इसकी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दिया, और उनकी मदद से दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर का नजारा भयानक था। प्रेम नारायण और उनकी पत्नी बेहोशी की हालत में पड़ी थी। इसके बाद तत्काल प्रेम नारायण व पत्नी कामिनी देवांगन (30) निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बच्चे प्रिया (11), गायत्री (9), तुलेशवर (7) को केसीएच हॉस्पिटल खरोरा में भर्ती किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *