रायपुर। निगम सभापति विदेश में देश की सेवा कर रहें भारतीय नेवी अधिकारी की वृद्ध माता-पिता को स्वास्थ्य लाभ और उपचार के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास करते हुए, कोविड 19 हास्पिटल में भर्ती करवाया।
सभापति प्रमोद दुबे ने विदेश में ड्यूटी कर रहे, भारत के नेवी अधिकारी के वृद्ध माता -पिता के कोविड 19 का उपचार करवाने डॉ. बीआर अम्बेडकर अस्पताल की कोविड 19 उपचार यूनिट में भर्ती करवाने के कार्य की प्रक्रिया में दिए। सहयोग सराहते हुए छत्तीसगढ शासन के जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा और कोविड 19 हास्पिटल के आईसीयू इंचार्ज डॉ. सुन्दरानी सहित अस्पताल के सभी चिकित्सको, अस्पताल प्रषासन को धन्यवाद दिया है।
इस संबंध में नगर निगम सभापति ने बताया कि उनके फेसबुक पेज पर इंडियन नेवी के विदेश में ड्यूटी पर देश की सेवा में तैनात अधिकारी प्रशांत कुमार का मैसेज आया था। इंडियन नेवी के अधिकारी है और देश की सेवा के लिए वे वर्तमान में विदेश में ड्यूटी कर रहे है। उनके वृद्ध माता-पिता कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जो राजधानी शहर रायपुर के गायत्री नगर में निवास करते है। उनका छोटा भाई मुंबई में निवास करता है। इंडियन नेवी के ऑफिसर की अपील पर सभापति ने उनके माता पिता का पता लगाकर निरंतर सकारात्मक प्रयास कर, डॉ. बीआर अम्बेडकर अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सको को जानकारी देकर चर्चा कर, उन्हें डॉ. बीआर अम्बेडकर अस्पताल परिसर की कोविड 19 उपचार यूनिट में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने भर्ती करवाया।
उसके बाद सभापति ने कोविड हास्पिटल डॉ. अम्बेडकर अस्पताल परिसर के आईसीयू इंचार्ज डॉ. सुन्दरानी से इंडियन नेवी अधिकारी के वृद्ध माता -पिता के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा कर जानकारी ली । उन्होने सभापति को बताया कि इन दोनो कोविड 19 पॉजिटिव मरीजो की आज स्वास्थ्य वर्तमान में स्थिर है। वे कोविड 19 उपचार यूनिट के चिकित्सको की सतत निगरानी में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है।
सभापति ने कहा कि इंडियन नेवी अधिकारी के मुंबई में निवासरत छोटे भाई यहां पहुंच चुके है और वे अपने वृद्ध माता -पिता की देखभाल में लगे है।