सुकमा। बस्तर के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के एक एएसआई ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मरकर खुदकुशी कर ली। सीआरपीएफ बटालियन के जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया ये अभी पता नहीं चल पाया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान का नाम शिवानंद सिदप्पा है। वह गादीरास कैम्प में पदस्थ था। जवान कर्नाटक के बिदर जिला का रहने वाला था। वह जून महीने में छुट्टी मनाकर गादीराम थाने में लौटा था। थाना परिसर में ही सीआरपीएफ का कैंप है। कैंप में बुधवार की सुबह एएसआई अपने साथी जवानों के साथ वालीबॉल खेला। इसी बीच वह अचानक अपने बैरक में चला गया और सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।