रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण संचालक मंडल ने कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में विभिन्न प्रयोजनों के लिए आवंटित भूखंडों की राशि के एक मुश्त भुगतान के लिए 31 जुलाई 2020 तक दी गई छूट को बढ़ा कर अब 31 मार्च 2020 तक कर दिया गया है। इसके अंतर्गत आवंटितियों को निर्धारित समय के पूर्व देय राशि एक मुश्त जमा करने पर प्रो रेटा आधार पर 8.75 प्रतिशत की छूट दिए जाने का प्रावधान है।
इस सिलसिले में हाल ही में प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संचालक मंडल के सदस्य सचिव डॉ. अय्याज तांबोली ने प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव श्री सी. तिर्की, छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता श्री एस. के. लखेरा, वन विभाग के उपसंरक्षक श्री योगेश चन्द्र पाण्डेय तथा नगर पालिक निगम रायपुर के अपर आयुक्त श्री लोकेश्वर साहू उपस्थित थे।