UPSC ने जारी किया सीडीएस का रिजल्ट, सुरेश चंद्र बने टॉपर

नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस सीडीएस 2019 का रिजल्ट (2019) आज जारी कर दिया है। सीडीएस एग्जाम में सुरेश चंद्र ने टॉप किया है, जबकि प्रवेश कुमार ने दूसरा और जतिन गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया है। कैंडीडेट्स यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पद पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। ये परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कराए गए कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम में रिजल्ट के आधार पर कुल 196 कैंडीडेट्स सफल घोषित किए गए हैं। ये परीक्षा 149वीं कोर्स आफ इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून, इंडियन नवल एकेडमी एझिमाला केरल और एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद प्री फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुई थी। इंडियन मिलिट्री एकेडमी में कुल 100 पद भरे जाने हैं, जिनमें 13 वैकेंसी एनसीसी सी सर्टिफिकेट्स के लिए रिजर्व हैं।
45 पद इंडियन नवल एकेडमी एझिमाला केरल तो 32 वैकेंसी एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद के लिए हैं। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन प्प्, 2019 के लिए आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद कैंडीडेट्स वेबसाइट पर अपने नंबर देख सकेंगे। नोटिस के अनुसार, आर्मी हेडक्वार्टर में क्वालीफाई करने वाले कैंडीडेट्स की जन्मतिथि व एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की वेरीफिकेशन की जा रही है। कैंडीडेट्स अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *