भाजपा पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बोला हमला, कहा-अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार…

रायपुर। आज भाजपा नेता दुष्यंत कुमार का जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके ही एक नज़्म को ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, पचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि दुष्यंत कुमार की यह पंक्तियां बीजेपी की प्रचार और जीएसटी पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती है।
उन्होंने कहा, “अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार घर की हर दीवार पर चिपके हैं। इतने इश्तहार हालते-इन्सान पर बरहम न हों अहले-वतन वो कहीं से ज़िन्दगी भी माँग लायेंगे उधार #दुष्यंत_कुमार की यह पंक्तियाँ वास्तव में @BJP4India की प्रचार और जीएसटी पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती हैं।”
दरअसल हाल ही में जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त मंत्रालय ने इस वित्तीय वर्ष में जीएसटी कलेक्शन में आई कमी की भरपाई के लिए राज्यों को उधार लेने का सुझाव दिया था। सुझाव के दो दिन बाद राज्यों को पत्र भेजकर कहा है कि वे या तो बाजार से उधार जुटा सकते हैं या फिर रिजर्व बैंक के माध्यम से एक विशेष व्यवस्था के तहत कर्ज ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *