न्यायिक हिरासत में भेजा गया डेप्युटी सीएम को काला झंडा दिखाने वाला छात्र नेता

आगरा
उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को काला झंडा दिखाने के मामले में आगरा पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के एक छात्रनेता को जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में नामजद कई अन्य छात्रनेताओं की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने जो रिपोर्ट दर्ज की है, उसमें कुछ अज्ञात मीडियाकर्मियों का नाम भी शामिल है।

बता दें कि शुक्रवार को भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में आए डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के काफिले को एनएसयूआई और एसपी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने उस समय काले झंडे दिखाए थे। स्टूडेंट्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्रसंघ चुनाव ना कराने पर दीक्षांत समारोह का विरोध किया था। इस क्रम में स्टूडेंट्स ने बीते दिनों गवर्नर को काला झंडा दिखाने का ऐलान किया था।

राज्यपाल को काला झंडा दिखाने की थी तैयारी
दीक्षांत समारोह के दिन रिपोर्ट में नामजद छात्र मास्टर प्लान रोड पर राज्यपाल को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हो गए थे। समारोह के समापन के बाद खंदारी परिसर से उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का काफिला निकला तो छात्र नेताओं ने इसे राज्यपाल का काफिला समझा। इस दौरान वे काफिले के सामने आ गए, काले झंडे दिखाने लगे और फिर खाली मैदान में होते हुए भाग निकले। पुलिस ने काले झंडे दिखाने वाले छात्र नेताओं में से एनएसयूआई के गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बाद में पुलिस ने नौ छात्र नेताओं समेत कई अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें अज्ञात मीडियाकर्मी भी शामिल हैं। शनिवार को गौरव शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Source: Uttarpradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *