सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर कल रायपुर आएंगे

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं। 15 अगस्त 2020 को सायंकाल रायपुर पहुंचेंगे और 17 अगस्त 2020 को सुबह रायपुर से प्रस्थान करेंगे। 16 अगस्त 2020 को आयोजित एक दिन की बैठक में संघ की दृष्टि से महाकोशल और छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रमुख अधिकारियों से संवाद करेंगे। कोरोना से उपजी परिस्थितियों के कारण सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस बैठक में कुल 20 अधिकारियों को बुलाया गया है, जो संघ की प्रान्त टोली में दायित्व पर है। जिसमें 5- 5 के गट बनाकर उपस्थित अधिकारियों से संवाद करेंगे।
संघ के द्वारा समाज के सहयोग से पर्यावरण के क्षेत्र में व्यापक काम हो रहा है। वर्ष में आने वाले भिन्न भिन्न त्यौहारों को अवसर बनाकर बड़े स्तर पर भी वृक्षारोपण किया गया है। पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अनेक प्रकल्पों को प्रारम्भ किया गया है।
कोरोना से उपजी परिस्थितियों में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को अपने मूल स्थान पर वापस आना पड़ा है। उसकी पूरी जानकारी संघ ने एकत्रित की है। प्रवासी श्रमिकों की वास्तविक समस्याओं के निराकरण के लिए संघ ने अनेक कार्य शुरू किए हैं। इनके लिए सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य और उनको दी जा रही सहायता से श्रमिकों को अवगत कराने का कार्य भी संघ कर रहा है। स्वावलंबी भारत की दिशा में हो रहे प्रयत्नों के द्वारा उनके स्वरोजगार स्थापित करने में परस्पर सबकी सहभागिता के लिए जो आवश्यक कार्य है, वह संघ कर रहा है।
इस अवसर पर सरसंघचालक जी उपस्थित अधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे। ज्ञात हो कि, इस बैठक में विविध क्षेत्र सहित कोई भी राजनीतिक पदाधिकारी अपेक्षित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *