कोरोना संक्रमित 6 माह के बच्चे की अस्पताल में मृत्यु

परिवार के 6 सदस्य भी हैं कोरोना पॉजिटिव
बलौदाबाजार।
कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद भी संक्रमितों की संख्या में कोई गिरावट नहीं आ रही है। राज्य में मरने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बलौदाबाजार जिले के कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित छह माह के बच्चे की मौत हो गई। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केआर सोनवानी ने मौत की पुष्टि की है। बच्चे के माता-पिता समेत परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे। रिपोर्ट के बाद सभी को पांच अगस्त को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीएमएचओ सोनवानी ने बताया कि बच्चे को तीन दिन पहले कोविड अस्पताल लाया गया था। बच्चे के माता-पिता सहित परिवार के 7 लोग संक्रमित थे। गुरुवार को देर रात अचनाक तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है। बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, इसलिए बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत बच्चे के परिजनों को शव सौंपी जाएगी।
बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की ये दूसरी मौत है। इससे पहले बिलाईगढ़ ब्लॉक के एक संक्रमित महिला की मौत हुई थी।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 434 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 361 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 72 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *