नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमतों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते सोना का भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया। दूसरी ओर चांदी का रेट भी 70 हजार प्रति किलो को पार गया।
बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके चलते सोना और चांदी की कीमत हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट गोल्ड के अगस्त फ्यूचर के सौदे आज 513 रुपये की बढ़त के साथ 55,064 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुए। यही नहीं कारोबार के दौरान यह 55,200 रुपये के नए आल टाइम हाई पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान चांदी 70,223 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर पहुंच गई।
गौरतलब है कि इसके पहले अप्रैल 2011 में चांदी ने 76,000 रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया था। 25 अप्रैल, 2011 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 76,600 रुपये प्रति किलो तक चला गया था।