280 नये मरीज मिले, संक्रमितों का आकड़ा दस हजार पार
2427 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी
रायपुुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार 04 अगस्त का दिन प्रदेश के लिए अच्छा नहीं रहा। कोरोना संक्रमित जहां 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 280 नये मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आकड़ा भी 10 हजार के पार हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 69 पहुंच गयी है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 2427 है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन मंगलवार को कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हुई, जिनमें क्रमश रायपुर और बिलासपुर जिले में 03-03 तथा सरगुजा व दुर्ग जिले से 01-01 मरीज की मौत हुई है। इन मौतों के बाद प्रदेश में कोरोन संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 69 पहुंच गई है। इस महामारी से प्रदेश में सर्वाधिक मौतें 34 रायपुर जिले में हुई है। इसी दिन प्रदेश में 280 नये संक्रमित मरीज मिलने के साथ-साथ 357 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए है, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आकड़ा 10 हजार 109 पहुंच गई है। हालांकि इनमें से अब तक 7613 मरीज स्वस्थ भी हो चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 2427 है, जिनका उपचार जारी है।