धमतरी। असरा फाऊंडेशन धमतरी का गठन मुस्लिम समाज में दीनी व दुनियावी तालीम समेत अन्य रचनात्मक कामों को अंजाम देने के मकसद से किया गया है। इसी के तहत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मुजगहन की 11वीं की जरुरतमंद मुस्लिम छात्रा को सायकल प्रदान किया गया। इससे अब वह अपनी बहन के साथ आसानी से स्कूल आना जाना कर सकेगी। इस मौके पर असरा फांउडेशन के मुहम्मद आजम कादरी और सिब्तैन रजा निर्बान मौजूद थे।