क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव !

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया गया है। वैट में कटौती से दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 81.94 से घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है। एक दिन में डीजल के दाम में 8.38 रुपये की कमी होने से आम आदमी को काफी राहत मिली है। अभी तक दिल्ली में डीजल, पेट्रोल से भी महंगा था। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम स्थिर है। एक लीटर पेट्रोल का दाम 80.43 रुपए प्रति लीटर है। इस महीने सरकारी तेल कंपनियां ने 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए, जिससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। वहीं पेट्रोल की बात करें तो इसमें एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट होने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल और सस्ता होता है। ऐसे में मौजूदा स्तर से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में गिरावट आ सकती है।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया था जिससे दिल्ली में डीजल के दाम में भारी बढ़त हो गई थी।
दिल्ली – पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है.मुंबई -पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता -पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 77.04 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई -पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है।
नोएडा -पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.83 रुपये प्रति लीटर है।
गुरुग्राम -पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.98 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ -पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.76 रुपये प्रति लीटर है।
पटना -पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है।
जयपुर -पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.64 रुपये प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *