दुर्ग। दुर्ग जिले में मंगलवार तक 13 नए कोरोना पीड़ित मरीज मिले है जिसमें एक बीएसएफ के कर्मचारी की सेक्टर 6 निवासी पत्नी भी है। वहीं सेक्टर 7 भिलाई के बीएसपी कर्मचारीए छावनी क्षेत्र से 1 महिला व पुरुषए मैत्रीकुंज रिसाली से 1 व् धमधा जनपद पंचायत के 4 कर्मचारी व पाटन स्वास्थ्य विभाग के 3 कर्मचारी शामिल है।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र देव भूरे व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया राज्य शासन से विशेष अनुमति लेकर पायलेट प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। जिसमें ऐसे मरीजों को घर पर रखने की अनुमति दी जाएगी जिनके घर में पर्याप्त जगह है। इसी प्रोजेक्ट के तहत पुष्पक नगर निवासी एक पॉजिटिव मरीज को उसके ही निवास में रखा गया है।
कलेक्टर के अनुसार जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 30 प्रतिशत बीएसएफ के है। उन्हें भर्ती कर उपचार करने के लिए अलग से सेंटर चालू किया जाएगा। सेंटर शासकीय छात्रावास मालवीय नगर को बनाया गया है। लगभग 4000 बीएसएफ के जवान हैं। सभी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।