नई दिल्ली। राज्यसभा के नए चुने गए 44 सदस्यों ने बुधवार को पद और गोपनियता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में सभी सदस्यों को शपथ दिलाई, जिसमें छत्तीसगढ़ से केटीएस तुलसी ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी शपथ ग्रहण किया।
राज्यसभा के चुने सदस्यों में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने तीन-तीन, एनसीपी, आरजेडी और टीआरएस ने दो-दो और शेष सीटें अन्य ने जीतीं। इन नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं बाकी सदस्यों ने दोबारा राज्यसभा में वापसी की है।