वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव रामजी उराँव का निधन, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा समाज के लिए अपूरणीय क्षति

रायपुर। वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव रामजी का आज जशपुर में ह्रदयाघात से निधन हो गया है। 73 वर्षीय स्व जगदेव रामजी उराँव का बेहद सम्मान था। वनांचल क्षेत्रों में वनवासी बच्चों को शिक्षित और उनकी परंपराओं में सुरक्षित रखने के उद्देश्य से वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना की गई थी। बालासाहेब देशपांडे इसके संस्थापक अध्यक्ष थे।
स्व. जगदेव रामजी उराँव बालासाहब देशपांडे के बेहद करीबी थे।और 1995 से लगातार अध्यक्ष थे।वनवासी कल्याण आश्रम देश भर में संचालित हैं और 11 करोड़ जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने पूरी ताक़त झोंक कर वनवासी क्षेत्रों में वनवासी कल्याण आश्रम का काम उच्चतम स्तर पर पहुँचाया था। ह्रदयाघात से उनका निधन तीन बजे हुआ, वे अपने कमरे में अचेत मिले थे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ सहित देशभर में शोक की लहर है।

श्री उराँव के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘अपना पूरा जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर देना आसान नहीं होता। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदेव रामजी ऐसे ही विरले व्यक्ति थे, उनके निधन से बहुत दुःख हुआ। उनका स्वर्गवास समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *