कोरोना के खौफ के चलते शहरवासी भयभीत
रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 की विश्वस्तरीय महामारी ने भारत सहित प्रदेश का जनजीवन भी पूर्णत: बदल दिया है। तीन माह के कड़े लाकडाउन के बाद भी कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या मे लगातार हो रही वृद्धि से प्रदेश का आम जन दहशतजदा है। कभी रविवार को सुबह से लेकर रात तक शहर के उद्यानों में यथा गांधी उद्यान, मोतीबाग, ऊर्जा पार्क, मोतीबाग कलेक्ट्रोरेट उद्यान अनुपम गार्डन, पंकज गार्डन, नंदनवन सहित अनेक छोटे बड़े उद्यान बच्चों से लेकर बड़े तक की हंसी ठहाकों से गूंजा करते थे वह आज प्रतिनिधि के भ्रमण के दौरान लगभग बेरौनक दिखे।
सुबह की दिनचर्या सैर के लिए उद्यान पहुंचने वाले बुजुर्ग भी कोरोना के भय के चलते घरों में कैद होने पर मजबूर है। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार घर में रहकर ही कसरत/योग कर लोगों को अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलने की सलाह दी जा रही है। कुछ लोगों के मतानुसार जीवन का सुख इन दिनों कोरोना ने छीन लिया है। आसपास से कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की खबर हर दिन मिलने से आज यह सोचने पर शहरवासी मजबूर हो गये हैं कि कहीं कोरोना के अगले शिकार वह न बन जाए। कोरोना का कहर कब तक लोगों के ऊपर टूटता रहेगा यह बताने में डब्ल्यू एच ओ एवं देश विदेश के चिकित्सक भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। हालांकि शहर के चिकित्सकों के अनुसार देश विदेश में कोरोना की वैक्सिन बनाये जाने की जानकारी मिल रही है। लेकिन हकीकत में जब तक कोरोना की दवाई नहीं आएगी तब तक आम नागरिक दहशतजदा जिंदगी जीने पर मजबूर रहेगा।