रायपुर। मौसम बदलते ही बारिश व उमस की वजह से मौसमी बिमारियां सर्दी व बुखार ,खांसी के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। राजधानी सहित प्रदेश के जिलों में बारिश का मौसम शुरु होते ही मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है। रोजानों सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे है। वहीं कोरोनाकाल में सर्दी,खांसी होते ही मरीजों को कोरोना होने की आशंका सता रही है। इसी कारण अस्पतालों में मरीजों की भिड़ देखी जा रह है। सरकारी अस्पतालों में सुबह से ही मरीज शहरों व दूर-दराज के गांवों से पहुंच रहे है। वही डाक्टरों ने भी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर कमरकश तैयारी कर ली है। बारी-बारी से मरीजों को चिकित्सा उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों का सलाह है कि बारिश के मौसम में सर्द गर्म के चलते उमश बना रहता है जिसके चलते शरीर का तापमान उपर नीचे होता रहता है वही इस मौसम में वायरस तेजी से पनपते है इसलिये बाहर कुछ भी खाने से बचना चाहिए व पानी गर्म करके ही पीये जिससे वायरस से काफी हदतक बचा जा सकता है।