बॉलीवुड अभिनेत्री-फिल्मकार पूजा भट्ट का कहना है कि आलोचनायें उन्हें विचलित नहीं करती है। पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक विचारों के लिए भी खूब जानी जाती हैं। पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। अपनी इस फोटो में पूजा भट्ट बाथटब में मौजूद नजर आ रही हैं। पूजा भट्ट की फोटो के साथ-साथ उनके कैप्शन ने भी लोगों का खूब ध्यान खींचा।
अपनी फोटो को शेयर करते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, आलोचनाएं मुझे विचलित नहीं करती हैं। मैं 90 के दशक की शुरुआत से ही आलोचकों के निशाने पर रही हूं। पूजा भट्ट जल्द ही फिल्म सड़क 2 में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म डिजनी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।