महात्मा गांधी नरेगा और वन विभाग के 49 लाख पौधे बनाएंगे ग्रीन कोरिया – कलेक्टर

बैकुण्ठपुर। बारिश के दौरान 49 लाख पौधों के रोपण की तैयारी की गई है। इसके लिए कुल 101 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करते हुए पौधारोपण कार्य और उसकी सुरक्षा के लिए 6 करोड़ 51 लाख रूपए से ज्यादा राशि स्वीकृत की गई है। इसमें से 20 लाख पौधे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विभागीय नर्सरियों में तैयार किए गए हैं। साथ ही दोनो वनमंडल से 29 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारी है।
विभिन्न विभागों के माध्यम से इन पौधों का रोपण जिले में चिंहाकित स्थलों पर कराया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि कार्ययोजना बनाकर पौधारोपण कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाए और इसमें लगाने के साथ ही सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संबंधित विभागों की होगी। उन्होने कहा कि प्रत्येक लगाए गए पौधे की सुरक्षा की सर्वोपरि है। कलेक्टर ने कहा कि राम वनगमन मार्ग के 73 किलोमीटर पथ पर सड़कों के दोनों ओर पौधारोपण किया जाएगा। इन पौधों की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर निर्मित बांस के सुरक्षा घेरे लगाकर 45 किलोमीटर तक वनमंडल बैकुण्ठपुर और शेष 27 किलोमीटर भाग मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में पौधरोपण किया जाएगा। इस मार्ग मे कुल 11 हजार 975 पौधों का रोपण किया जाएगा। कलेक्टर एस एन राठौर ने प्रषासकीय स्वीकृति आदेश जारी करते हुए सभी पौधारोपण कार्य जुलाई में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *