तिल्दा। राज्य सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम छेड़ दिया है। इसी के तहत रविवार को ग्राम चिंचोली में पौधरोपण के लिए दिए गए जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया गया। वहीं अवैध कब्जा करने वाले को नायब तहसीलदार ने प्लांटेशन में व्यवधान नहीं डालने की चेतावनी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व अमले द्वारा ग्राम चिंचोली में पौधरोपण के लिए भूमि दिया जाना था। उक्त भूमि पर कतिपय लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था। नायब तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा द्वारा उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि पर बेजाकब्जा धारियों को समझाइश के रूप में चेतावनी दी गई कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने पर उनके विरूध्द पुलिस कार्यवाही की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान नायब तहसीलदार नंदकिशोर सिन्हा, तथा ग्राम के सरपंच , पंच, कोटवार एवं ग्रामवासी मौजूद थे।