प्रदेश के किसानों को ऐसे मिला साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना से

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को खेती -किसानी में आर्थिक मदद मिल रही है। वैष्विक महामारी कोविड-19 के द्वारा आयी आर्थिक मंदी से निपटने में इस योजना ने किसानों को सम्बल दिया है। राज्य के अन्य किसानों की भांति बिल्हा विकासखंड के ग्राम रहंगी निवासी बृजेश शर्मा भी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।
बृजेश शर्मा बताते हैं कि उनकी 70 एकड़ कृषि भूमि है एवं उनकी आजीविका का एकमात्र साधन कृषि ही है। ऐसे में यदि बारिष न हो तो परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाता है। कोरोना संकट के समय में यह योजना हमारे लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रथम किष्त के रूप में 60 हजार की राषि खाते में आयी है। तीन किष्तों की राषि अभी शेष है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए श्री शर्मा कहते हैं कि वे किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही योजना बना रहे हैं। यह उनकी संवेदनशीलता का ही परिचायक है कि इस मुष्किल घड़ी में भी वे किसानों के साथ खड़े हैं और लगातार उनकी बेहतरी के लिए प्रयास कर रहे हैं। श्री शर्मा कहते हैं कि सही समय पर किसानों को पैसा मिलने से उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *