सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में मरीजों को फल वितरित

धमतरी। प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ग्राम गुजरा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के तत्वावधान में मनाई गई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में सभी मरीजों को फल वितरित किया गया। तत्पश्चात स्व इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंली दी गई।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी ग्रामीण के अध्यक्ष अमरदीप साहू ने सभा को संबोधित कर कहा कि देश की उन्नति में इंदिरा गांधी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा उनके द्वारा चलाये गये 20 सूत्रीय कार्यक्रम, हरित क्रांति, गरीबी हटाओ जैसे कार्यक्रम से देश को तरक्की एवं मजबूती मिली है। उनके दिखाये गये रास्ते पर चलकर देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन गोविंद साहू जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एवं आभार व्यक्त पेखनलाल साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस धमतरी ग्रामीण ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमानंद अडिल सचिव प्रदेश किसान कांग्रेस, दयाराम साहू जनपद सदस्य,यशवंत ध्रुव ब्लाक कांग्रेस सचिव, ललेश्वरी पटेल सरपंच गुजरा, शांति बाई ध्रुव पूर्व सरपंच गुजरा, बालमुकुंद साहू सेक्टर अध्यक्ष गुजरा, धनीराम साहू बूथ अध्यक्ष, उत्तम साहू पंच, कलाबाई पंच, लेमन पटेल,उत्तरा पटेल, रामाधार साहू, सोहन साहू, जनक साहू, कमलेश साहू, गुलशन साहू, छोटू यादव,नीलम साहू, छुनकुराम साहू वरिष्ठ कांग्रेस, ओधन साहू, नरोत्तम निर्मलकर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *