कांकेर। कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र के माहला-परतापुर के जंगलों में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बीएसफ की टीम नक्सल गस्त सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान टीम माहला और परतापुर के जंगलों के बीच पहुंची थी कि घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पहले ब्लास्ट किया, फिर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की।
जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। भागते हुए नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगा कर रखे आईईडी को फिर ब्लास्ट किया। कुछ ही देर तक चली इस मुठभेड़ में नक्सली भागने में कामयाब हो गए। घटना के बाद जवानों द्वारा इलाके की सघन रूप से सर्चिंग की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।