कांकेर। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का लगातार पुलिस खुलासा कर रही है। अब माओवादियों के एक और मददगार को गिरफ्तार किया गया है। नक्सलियों को वॉकी-टॉकी, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान सप्लाई करने वाले कारोबारी हितेश अग्रवाल को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिना बिल के नक्सलियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान सप्लाई करने के आरोप में कांकेर पुलिस ने हितेश अग्रवाल को हिरासत में लेकर आज राजनांदगांव से रायपुर ललिता चौक राठौर कॉम्प्लेक्स स्थित उसके व्हीआईपी कंप्यूटर संस्थान में दबिश देने के बाद कारोबारी हितेश अग्रवाल को पुलिस अपने साथ कांकेर रवाना हुई है।
विदित हो कि पुलिस ने इसी मामले मे पूर्व में भी कई बड़े ठेकेदारों की गिरफ्तारी सहित 02 पुलिस जवानों को रंगे हांथ गिरफ्तार करने के बाद इन्हे बर्खास्त कर दिया गया है। इसी कड़ी में लगातार गठित कांकेर पुलिस एसआईटी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश देकर नक्सलियों को सामान व हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों को पकडऩे का सिलसिला जारी है।