रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के अधिकांश इलाके इन दिनों रेड जोन में चले गए हैं। वहीं अधिकांश स्थानों पर कोरोना मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। राज्य के 21 जिलों के 144 क्षेत्रों का कंटेनमेंट जोन बनना भी चौंकाने वाला है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण किस भयावह स्थिति पर आ गया है।
सूत्रों की माने तो इस समय प्रदेश के 55 प्रतिशत से ज्यादा ब्लॉक रेड जोन की लिस्ट में शामिल हो गएहैं। वहीं कुछ जिलों को छोड़कर 21 जिलों के 144 क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वर्तमान में धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा को छोड़कर लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
राज्य के जिन जिलों और ब्लॉकों को रेड जोन में शामिल किया गया है उनमें-बालोद जिले के डौंडीलोहारा, डोंडी, गुंडरदेही, कोरबा के कोरबा, कटघोरा, पाली, पोड़ीउपरोड़ा, रायपुर के रायपुर शहर, अभनपुर, आरंग, धरसींवा, राजनांदगांव के मानपुर, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, सरगुजा के अंबिकापुर, उदयपुर, बिलासपुर के कोटा, तखतपुर, बिलासपुर, मस्तुरी, कवर्धा के कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया, बलरामपुर के बलरामपुर, वाड्रफ नगर, दुर्ग के पाटन, निकुम, भिलाई, दुर्ग, धमधा, बेमेतरा के नवागढ़, साजा, जशपुर के पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला, कुनकुरी, कांसाबेल, लोदम, कांकेर के दुर्गुकोंदल, कोरिया के खडग़वां, महासमुंद के बागबाहरा, बसना, सराईपाली, मुंगेली के लोरमी, मुंगेली, रायगढ़ के बरमकेला, सारंगढ़, लैलुंगा, लोइंग, रायगढ़, धरमजयगढ़, जांजगीर-चांपा के बह्मनीडीह, जैजेपुर, नवागढ़, पामगढ़, सक्ति, बलौदाबाजार के लवन, भाटापारा, बिलईगढ़, पलारी, कसडोल और सूरजपुर जिले के सूरजपुर और प्रतापपुर शामिल हैं।