20 रूपये प्रति किलो की दर से होगी साल बीज की खरीदी

कोण्डागांव। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण कोंडागांव के अनुसार वनमंडल के अंतर्गत भारत सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 सीजन में अराष्ट्रीयकृत लघु वनोपज संग्रहण हेतु गांव-गांव में ग्राम स्तर के स्व-सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण को नगद भुगतान द्वारा सालबीज एवं अन्य लघुवनोपज की खरीदी की जा रही है। स्व-सहायता समूह को वनोपज क्रय उपरांत संग्रहक को तत्काल भुगतान प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के द्वारा किया जा रहा है। सालबीज का संग्रहण दर रुपए 20 प्रति किलोग्राम की दर से अच्छी गुणवत्ता का क्रय हेतु अमलो को निर्देश दिया जा चुका है। वर्ष 2020 सीजन में सालबीज संग्रहण कार्य का सुचारु रुप से संपादन हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वनमंडल अधिकारी दक्षिण कोंडागांव उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के द्वारा कोण्डागांव वनमंडल हेतु साल बीज का संग्रहण लक्ष्य 34 हजार च्ंिन्टल खरीदे जाने का निर्धारित किया गया है। जिससे संग्राहको को 6.80 करोड रुपए का आर्थिक लाभ होगा। प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समितियों को लगातार शासन द्वारा राशि प्रदाय की जा रही है। वनमंडल अधिकारी कोण्डागांव ने ग्रामीणों से अपील की है कि अपना वनोपज वन विभाग के माध्यम से क्रय कर रहे स्व-सहायता समूह को ही विक्रय करें ताकि उनको वनोपज का सही वजन तथा सही दाम मिल सके। भविष्य में संग्राहाको को बोनस भी मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *